UP: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र तैयार, पहली झलक आई सामने – The Hill News

UP: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र तैयार, पहली झलक आई सामने

खबरें सुने

अयोध्या। अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई वीवीआईपी लोग शामिल होंगे। अब इसके लिए लोगों को निमंत्रण पत्र भी भेजे जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए एक खास निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है। लाल रंग के इस कार्ड पर भगवा रंग में मैसेज लिखा गया है। वहीं राम मंदिर भी बना है। श्री राम की तस्वीर भी इस कार्य में आपको देखने को मिलेगी।

निमंत्रण पत्र पर क्यूआर कोड है ताकि आमंत्रित विशिष्टजन के वेश में कोई अवांछनीय तत्व कार्यक्रम स्थल एवं रामनगरी में प्रवेश न कर सके। सुरक्षाकर्मी इसे स्कैन कर अतिथि का सत्यापन करेंगे। बुधवार को यहां पहुंचे एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड निमंत्रण पत्र चेक करने की प्रक्रिया से जुड़ा एक पक्ष है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि महोत्सव में आने वाला प्रत्येक आमंत्रित अतिथि बिना किसी परेशानी के लिए मंदिर पहुंचे और सुगमता के साथ यहां से प्रस्थान करे।

 

Pls read:Uttarakhand: दून में मिले कोरोना के दो मामले, लेकिन वेरिएंट का पता नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *