US: हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में अमेरिकी सैन्य बलों पर मिसाइलों से किया हमला – The Hill News

US: हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में अमेरिकी सैन्य बलों पर मिसाइलों से किया हमला

खबरें सुने

वॉशिंगटन। अमेरिका ने लाल सागर में हूती विद्रोहियों के व्यवसायिक जहाजों और अमेरिकी ठिकानों पर हमलों का क्रम जारी है। हूती विद्रोहियों ने मंगलवार को लाल सागर में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। हमले को अमेरिका ने विफल कर दिया।

समाचार एजेंसी एएफपी ने पेंटागन के हवाले से बताया कि हूती विद्रोहियों ने मंगलवार को अमेरिकी सैन्य बलों पर हमला किया था। पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी सेना ने यमन स्थित हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में एक दर्जन से अधिक ड्रोन और कई मिसाइलों को मार गिराया है।

पेंटागन के सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि 10 घंटे की अवधि के दौरान 12 ड्रोन, तीन एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलों और दो जमीन पर हमला करने वाली मिसाइल दागी गई थी, जिसे मार गिराया है। उन्होंने कहा कि लाल सागर क्षेत्र में जहाजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही किसी के घायल होने की खबर है।

 

यह पढ़ेंःAnkara: इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों के बाद हमास घुटनों पर, वार्ता को तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *