देहरादून। हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी नए साल का जश्न मनाने के आ रहे पर्यटकों के लिए होटल, रिसार्ज और ढाबे चौबीस घंटे खुले रहेंगे। नए साल के स्वागत के लिए उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।
राज्य के मसूरी, नैनीताल समेत प्रमुख पयर्टक स्थलों पर क्रिसमस से ही बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने का क्रम तेज हुआ है। यही नहीं, तमाम होटल, रिसोर्ट के साथ ही वन विश्राम गृह भी बुक हो चुके हैं। र्ष की समाप्ति पर सप्ताहांत होने के कारण न्यू ईयर ईव के लिए सैलानी उमड़ सकते हैं। उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत होटल, रिसार्ट व ढाबों को चौबीसों घंटे खुला रखने का निर्णय लिया गया है।