बगदाद। इराक और सीरिया में अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर शुक्रवार को ड्रोन हमला किया गया। इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र और पश्चिमी इराक में अमेरिकी सेना के दो एयरबेस पर ड्रोन से हमला किया गया। वहीं, सीरिया के ताल बेदार में हुए ड्रोन हमले में एक अमेरिकी सैनिक के घायल होने की सूचना है। ‘इस्लामिक रेसिस्टेंस इन इराक’ नाम के एक सशस्त्र समूह ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली है।
इजरायल पर सात अक्टूबर के हमास हमले के बाद से इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के बेस पर हमलों में अभी तक 60 से ज्यादा अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं। अमेरिका ने इन हमलों के लिए ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों को दोषी ठहराया है।
Pls read:US: शी जिंगपिंग बोले- चीन ने एक इंच भूमि नहीं कब्जाई, बाइडेन बोले- तो हांगकांग और तिब्बत क्या है?