Uttarakhand: बागेश्वर की लाहुर घाटी में गुलदार का आतंक, एक ग्रामीण की 13 बकरियां मारी – The Hill News

Uttarakhand: बागेश्वर की लाहुर घाटी में गुलदार का आतंक, एक ग्रामीण की 13 बकरियां मारी

खबरें सुने

गरुड़। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की लाहुर घाटी में गुलदार ने एक ग्रामीण की 13 बकरियों को अपना मार दिया। ग्रामीणों ने प्रभावित को मुआवजा देने की मांग की है। लाहुर घाटी में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। लमचूला निवासी भवान राम पुत्र खीम राम बकरी पालन कर अपनी आजीविका चलाता है।

गत दिवस लमचूला के जंगल में उसकी बकरियां चरने गई थी। तभी घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया और 13 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से भवान राम की आजीविका प्रभावित हो गई है। वह बकरी पालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। अब उसके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। मदन सिंह बिष्ट ने वन विभाग से प्रभावित को मुआवजा देने और पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इधर, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी ने कहा कि संबंधित आरओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

 

Pls read:Uttarakhand: कोटद्वार हाईवे पर आया हाथी, राहगीरों में मची अफरा-तफरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *