रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती का अपने अविवावहित चाचा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ समय पहले युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता तय कराया था। कुछ दिन बाद युवती की शादी होनी थी। लेकिन युवती शादी से राजी नहीं थी। शादी से कुछ दिन पहले युवती घर से फरार हो गई। गलवार सुबह युवती घर में नहीं दिखी तो उसकी तलाश शुरू की। कुछ समय बाद पता चला की चाचा भी घर से गायब है। परिजनों ने पूरी जानकारी जुटाई तो दोनों के बीच चल रहे प्रेम संबंधों के बारे में जानकारी मिली। घटना के बाद से ही परिजन असहज हैं। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि युवती की कुछ दिन बाद शादी होने वाली थी। उसके चाचा से ही उसके प्रेम संबंध थे। पुलिस दोनों की कॉल डिटेल खंगालने के साथ ही उनकी लोकेशन का पता लगा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों की तलाश की जा रही है।