नानकमत्ता। सीएम धामी ने उधम सिंह नगर जिले के गाली कॉलोनी के श्री श्री दुर्गा मंदिर में आयोजित महोत्सव में शिरकत की। इसके बाद सीएम धामी गुरुद्वारा साहिब पहुंचे जहां उन्होंने मत्था टेका। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में बंगाली कॉलोनी के श्री श्री दुर्गा मंदिर में आयोजित महोत्सव में शिरकत की। सीएम धामी ने नवस्थापित मां दुर्गा देवी मंदिर पूजा कर देवी मां का आशीर्वाद भी लिया। इ सीएम धामी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने मत्था टेका। इसके साथ ही सीएम धामी ने गुरूद्वारे में कारसेवा भी की। कारसेवा में उन्होंने बाबा तरसेम सिंह से मुलाक़ात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
Pls read:Uttarakhand: सीएम धामी ने शरदीय नवरात्र की नवमी पर किया कन्या पूजन