Uttarakhand: इजराइल से आई दूसरी उड़ान में देहरादून की सोभिका परिमार पहुंची देश – The Hill News

Uttarakhand: इजराइल से आई दूसरी उड़ान में देहरादून की सोभिका परिमार पहुंची देश

खबरें सुने

नई दिल्ली। आज प्रातः 6.30 बजे ऑपरेशन अजय के अन्तर्गत इज़राइल से भारत सरकार द्वारा दूसरे विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया।

इसमें उत्तराखंड की एक नागरिक सोभिका परिमार को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया। परमार देहरादून की रहने वाली है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में उनका ससुराल है। अपने सकुशल वापिस आने के बाद वह अपने परिवार के साथ अपने ससुराल मेरठ के लिए चली गई और सरकार को धन्यवाद कहा।

 

Pls read:Uttarakhand: सीएम धामी की अध्यक्षता में अप्रवासी सेल का गठन, पांच नौकरशाह हैं सेल में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *