अल्मोड़ा। चितई के पास सोमवार सुबह दिल्ली से गंगोलीहाट जा रही रोडवेज की बस सड़क से नीचे उतर गई। जिस से यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बस में 20 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से गंगोलीहाट जा रही थी। इसी दौरान अल्मोड़ा के चितई से आगे कालीधार मोड़ के पास बस सड़क से उतर कर कलवट में चली गई। जिस यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना सुबह पांच बजे की है। ड्राइवर की सूझबूझ के चलते सभी यात्री सुरक्षित हैं।
यह पढ़ेंःUttarakhand: धारचूला-लिपुलेख रोड पर बोलेरो कैंपर पर गिरी चट्टान, सात लोगों के दबकर मरने की आशँका