अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाली तालिबानी सरकार इन दिनों दुनिया भर के मुल्कों से पत्र के जरिए कमर्शियल फ्लाइट को शुरू करने की गुजारिश कर रही है । आपको बता दें हाल ही में तालिबान ने यह गुजारिश भारत से भी की है । अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने भारत के डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से भी चिट्ठी लिखकर काबुल की कमर्शियल फ्लाइट शुरू करने की गुजारिश की। गौर करने वाली बात यह है कि भारत में फिलहाल उस पर कोई भी जवाब नहीं दिया है। सुत्रों के हवाले से ये खबर मिली है कि फिलहाल डीजीसीए ने काबुल के लिए कमर्शियल फ्लाइट नहीं चलाने का फैसला किया है।