
चमोली। शुक्रवार को बद्रीनाथ हाइवे पर दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। बिरही में एक टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक में जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है।

बताया जा रहा है कि पीपलकोटी से चमोली की ओर आ रही बाइक टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया और इसमें बाइक सवार तीन लोगों की कुचलकर मौत हो गई। मृतकों में दो पुलिसकर्मी सचिन व मनवीर और एक स्थानीय युवक दीपक कुमार शामिल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। लेकिन इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।