चमोली। विकासखंड नंदा नगर के सरपानी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बताया गया कि दोनों सरपानी गांव के लोग थे दोनों भाइयों का परिवार आसपास के मकान में ही रहता था जिसमें टोटल 12 लोग रहते थे लेकिन जिस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं उसे समय यह दोनों मृतक दरवाजा के पास थे और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों लोगों की मौत हो गई बाकी परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया है माहोल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है
पुलिस के अनुसार बताया गया है कि ग्राम सरपाणी में आकाशीय बिजली गिरने के कारण दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है दोनों को सीएचसी घाट लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है मृतक व्यक्तियों का नाम (1) जयप्रकाश पुत्र दीवानी लाल ग्राम सरपाणी उम्र 31 वर्ष (2) हेमा देवी पत्नी नरेश लाल पता उपरोक्त उम्र 35 वर्ष थानाध्यक्ष थाना नंदा नगर घाट सीएचसी घाट में मौजूद हैं।