शिमला।शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान पर केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल को कोई आर्थिक मदद नहीं दी जा रही है। जो बजट अभी तक आया है वह एसडीआरएफ के तहत हिमाचल को जो रूटीन ग्रांट मिलनी प्रस्तवित थी वही है। इसके अलावा, एक फूटी कौड़ी भी हिमाचल को नहीं मिली है।
सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल आकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि केंद्र की राहत केवल मौखिक है जिससे जनता गुमराह हो रही है। सरकार के कोष में कुछ आया ही नहीं है।
pls read_Himachal: वाघा बार्डर पहुंचे सीएम सुक्खू, देखी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी