देहरादून। बागेश्वर की नवनियुक्त विधायक पार्वती दास ने शनिवार को देहरादून स्थित विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने उन्हें शपथ दिलाई है।
वहीं विधानसभा में आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने पार्वती दास को विधायक पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दीं हैं। आपको बता दें कि पार्वती दास स्वर्गीय विधायक चंदन राम दास की पत्नी हैं। बागेश्वर से विधायक रहे चंदन राम दास धामी कैबिनेट में मंत्री थे। उनके निधन से खाली हुई सीट पर बीजेपी ने उनकी पत्नी पार्वती दास को टिकट दिया था। उपचुनाव में पार्वती दास जीत कर आईं हैं।
यह पढ़ेंःUttarakhand: गन्ना किसानों की मांग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत का मुख्यमंत्री आवास कूच