Shimla: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। मंगलवार को हिमाचल विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन चर्चा के दौरान सुक्खू ने इस दिन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी व सोनिया गांधी ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही थी।
2010 में सोनिया गांधी ने इस बिल को राज्यसभा में पेश कर इसे पारित करवाया था, तब से यह विधेयक राज्यसभा में था। सुक्खू ने कहा कि बीते दिनों हैदराबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में यह कहा गया कि विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए।
Pls read:Himachal: कुल्लू-मनाली एनएच दिन में दो बार रहेगा बंद