मनाली: कुल्लू-मनाली नेशनल हाइवे दिन को मरम्मत के कार्यों के लिए दिन में दो बार बंद रखा जाएगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक और शाम को तीन से पांच बजे तक एनएचएआई के कार्य के चलते वाहनों की आवाजाही बंद होगी। हालांकि, आपात स्थिति में वाम तट मार्ग होते हुए मनाली-कुल्लू के बीच वाहनों की आवाजाही हो सकेगी।
इसके साथ ही कुल्लू से नेशनल हाइवे होते हुए पतलीकूहल और पतलीकूहल से बाया नगर होते हुए मनाली तक आ जा सकेंगे। लेकिन , नेशनल हाइवे पतलीकूहल से मनाली दिन में दो बार बन्द रहेगा। इस बीच एनएचएआई मरम्मत का काम करेगी। मरम्मत कार्य करने के लिए एनएचएआई ने उपायुक्त कुल्लू से समय मांगा था। उपायुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।
Pls read:Himachal: विधानसभा सत्र आज से, आपदा पर मचेगा सदन में घमासान