Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा-‘उत्तराखंड के विकास के लिए आप कर रहे सराहनीय प्रयास’ – The Hill News

Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा-‘उत्तराखंड के विकास के लिए आप कर रहे सराहनीय प्रयास’

खबरें सुने
  • -मुख्यमंत्री ने जताया पीएम का आभार, बोले-‘प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ बनाने हेतु प्रतिबद्ध’
  • -गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों व भाजपा के वरिष्ठ नेता गणों ने दी मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
मुख्यमंत्री श्री धामी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
‘आप युवाओं की आकांक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए उत्तराखंड के विकास के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं’। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री की ओर से मिली शुभकामनाओं के लिए उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि ‘आपके आशीष एवं स्नेहपूर्ण शुभकामनाओं के लिए हृदय की गहराइयों से आभार।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के प्रति आपके विशेष लगाव एवं चुनौतियों का सामना करने में आपका सानिध्य मुझे सदैव “सशक्त उत्तराखण्ड” के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु नई ऊर्जा एवं प्रेरणा प्रदान करता है।
गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि ‘देवभूमि के विकास और जनता के कल्याण के लिए आप ऐसे ही निरंतर समर्पित भाव से कार्य करते रहें। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूँ।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘कर्मठ राजनेता, कुशल वक्ता, देवभूमि उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को
जन्मदिन की हार्दिक बधाई! बाबा श्री केदारनाथ जी की कृपा आप पर बनी रहे।
इसी तरह से वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, मोदी सरकार में जनजातीय मामलों के मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, आसाम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा, केंद्र सरकार में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह वर्मा, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, मध्य-प्रदेश सरकार में मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्ष वर्धन, उत्तरप्रदेश विधान परिषद के सदस्य अशोक कटारिया, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ, संगीतकार प्रसून जोशी, उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम, राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद बिपलव कुमार देब, उत्तराखंड से लोकसभा सन्सद माला राज्य लक्ष्मी शाह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, अयोध्या से सांसद श्री लल्लू सिंह, सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल सहित देशभर के तमाम नेताओं ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।

 

Pls read:Uttarakhand: समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत प्रत्येक छात्रों को मिलेगी डिजिटल आईडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *