देहरादून: निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए पुष्पांजलि रियल्म्स एंड इंफ्राटेक के मालिक दीपक मित्तल पर डालनवाला कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। मित्तल लंबे समय से फरार है उसे पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है।
आरोपित ने बलबीर रोड स्थित एमिनेंट हाइट्स प्रोजेक्ट में फ्लैट दिलाने के नाम पर चंदर रोड निवासी एक व्यक्ति से अग्रिम धनराशि के रूप में दो लाख रुपये लिए थे, लेकिन बाद में न फ्लैट दिया और न रकम वापस लौटाई। इसी मुकदमे में दीपक मित्तल के पिता अश्वनी मित्तल को भी नामजद किया गया है। इसलिए वह अपने एक परिचित के माध्यम से बिल्डर दीपक मित्तल के पिता अश्वनी मित्तल से मिले थे। आरोपी के खिलाफ अब तक देहरादून में नौ केस दर्ज हो चुके हैं, लेकिन वह पत्नी के साथ फरार है। उसकी पत्नी पर भी केस दर्ज किए गए हैं। एमडीडीए कालोनी चंदर रोड डालनवाला निवासी पवन जायसवाल ने डालनवाला कोतवाली में तहरीर दी है कि उन्हें एक फ्लैट की जरूरत थी। इसलिए वह अपने एक परिचित के माध्यम से बिल्डर दीपक मित्तल के पिता अश्वनी मित्तल से मिले थे।
यह पढ़ेंःUttarakhand: जम्मू-कश्मीर में उत्तराखंड का लाल दीपक शहीद