शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे से हो रही तेज बारिश ने कई जिलों में आफत मचा दी है। सोलन जिले में बालद नदी भी उफान पर है, उसका जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते बालद नदी पर बना पुल टूट गया है। पुल का एक पिलर टूटने के कारण यातायात पूर्ण रूप से बंद हो चुका है यहां से किसी को पैदल जाने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं , सराज हलके का कुकलाह स्कूल बह गया। वहीं, कालका शिमला नेशनल हाईवे के पास चक्की मोड़ पर भूस्खलन हो गया है। भूस्खलन होने से हाईवे पर यातायात ठप पड़ा है। चं
जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह करीब 7:00 हुई की वजह से बद्दी पिंजौर मार्ग पर स्थित बद्दी बैरियर पुल का एक पिलर टूट गया जिसकी वजह से पुल के बीच का हिस्सा ढह चुका है। सभी वाहनों की आवाजाही को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। यहां से पैदल जाने की अनुमति भी किसी को नहीं दी जा रही है पुलिस ने यातायात को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कर दिया है।