लखनऊ। अब राजकीय माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार निशुल्क पाठ्य पुस्तकें देगी। अभी इन स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को निश्शुल्क पाठ्यपुस्तकें दी जा रही हैं। अब इसका दायरा इंटरमीडिएट तक बढ़ाया जाएगा।
प्रदेश में 2,428 राजकीय माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को निश्शुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने में कुल 19.70 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। शासन स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक में इस पर मंथन किया गया। अभी परिषदीय स्कूलों व माध्यमिक स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को ही निश्शुल्क पाठ्यपुस्तकें दी जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को यह सुविधा दी जा रही है। इसमें गुजरात, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व तमिलनाडु शामिल हैं।
यह पढ़ेंःUttarpradesh: सीएम योगी पहुंचे राममंदिर, निर्माण की प्रगति देखी