Himachal: कोल डैम जलाशय में फंसे दस लोगों का किया गया रेस्क्यू – The Hill News

Himachal: कोल डैम जलाशय में फंसे दस लोगों का किया गया रेस्क्यू

खबरें सुने

मंडी। मंडी और बिलासपुर जिले की सीमा पर बने 800 मेगावाट क्षमता के एनटीपीसी के कोल बांध के जलाशय में फंसे 10 लोगों के रेस्क्यू के लिए अभियान सफल रहा। फंसे लोगों में भूपेश राणा वन परिक्षेत्र अधिकारी, बहादुर सिंह, बाबू राम, रूप सिंह व अंगद शामिल है। स्थानीय लोगों में नैन सिंह, डागू राम, हेमराज,बुद्धि सिंह व धमेंद्र शामिल हैं। फंस गए हैं।

सूचना मिलते ही प्रशासन ने सलापड़ से एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी है। सीआईएसएफ और हिमाचल पुलिस के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार और एडीएम अमर सिंह नेगी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी स्थानीय लोगों के साथ मोटर बोट पर सतलुज नदी में बहकर आई लकड़ी का जायजा लेने गए थे। वापसी पर मोटर बोट के नीचे अचानक लकड़ी फंस गई। इससे मोटर बोट जलाशय के बीच में अटक गई।

 

यह पढ़ेंःHimachal: हिमाचल ने घोषित की राज्य आपदा, अब केंद्र राष्ट्रीय आपदा घोषित तक दे आर्थिक मदद- सीएम सुक्खू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *