असम के दो बच्चों का पीएम मोदी और सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इस पत्र में ऐसा क्या खास है जो ये पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । चलिए हम आपको बताते है कि ये पत्र क्यों वायरल हो रहा है । आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस पत्र में बच्चों ने पीएम मोदी और सीएम हिमंता से मासूम सी अपील की है । दरअसल, 6 साल की रईसा रावजा अहमद और 5 साल के आर्यन अहमद ने पीएम मोदी और सीएम बिस्वा सरमा को दो अलग-अलग पत्र भेजे हैं । रावजा और आर्यन ने पत्र में अपने दांतों को लेकर उनसे शिकायत की है। दोनों बच्चों का कहना है कि उन्हें अपने पसंदीदा खाने को चबाने में काफी परेशानी हो रही है। क्योंकि उनके बचपन के दांत गिरने के बाद नए दांतों के आने में बहुत समय लग रहा है । इसीलिए उन्होंने पीएम और सीएम को ये पत्र लिखा है, ताकि उनकी समस्या पर सुनवाई हो ।