सोशल मीडिया ने हाल ही में एक बिछड़े हुए बेटे को अपनी मां से मिलवाने में अहम भूमिका निभाई है । आपको बता दें, कि सोशल मीडिया की वजह से करीब 70 सालों बाद एक बेटा अपनी बूढ़ी मां से मिल पाया । ये खबर बांग्लादेश से है जहां एक बेटा 70 दशकों बाद अपनी 100 वर्ष की मां से मिल पाया । जानकारी के अनुसार अब्दुल कुद्दुस मुन्सी नाम के शख्स को उनके चाचा के साथ रहने के लिए दूसरी जगह भेज दिया गया था। बताया जा रहा है कि उस वक्त अब्दुल की उम्र महज 10 साल थी । अब 82 साल के हो चुके अब्दुल कुद्दुस मुन्सी ने 70 सालों बाद अपनी मां से मिलने के बाद कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है, उनका जन्म बांग्लादेश के पूर्वी सीमावर्ती जिले ब्राह्मणबरिया में 1939 में हुआ था ।