वैक्सीन-विरोधी कंटेंट पर ‘YouTube’ का अहम निर्णय

खबर YouTube से जुड़ी है । बताया जा रहा है कि youTube जल्द ही सभी वैक्सीन-विरोधी कंटेंट को ब्लॉक कर देगा । जी हां जिन भी वीडियोस पर कोविड के टीकों के बारे में गलत जानकारी दे रहे है । उन वीडियोस को भी ब्लॉक किया जाएगा।आपको बता दें, कि YouTube पर अनुमति नहीं दी जाने वाली सामग्री के उदाहरणों में यह दावा शामिल है कि “फ़्लू के टीके से बांझपन होता है” और “MMR शॉट ऑटिज़्म का कारण बन सकता है” ऐसे दावों को बढ़ावा देने वाले सभी वीडियो ब्लॉक हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *