Himachal: कल रात से बारिश में 23 की मौत, कई लापता, शिमला शिव मंदिर में नौ शव निकाले, कई अभी भी दबे

खबरें सुने

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से मची तबाही में दो दिन में 23 लोगों की जान जा चुकी है। यह आकंड़ा लगातार मिल रही सूचनाओं तो बाद और बढ़ सकती है। प्रदेश में दर्जन भर बादल फटने की घटनाएं हैं, जिसमें कई लोग लापता है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद हैं। इसके अतिरिक्त 4697 बिजली ट्रांसफार्मर व 902 जलापूर्ति योजनाएं बंद हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन की चपेट में एक शिव मंदिर आ गया। छह लोगों की मौत हो गई है। एक बच्चे का सिर धड़ से अलग था। इसमें 40 से ज्यादा लोगों के दबे होने की बात सामने आ रही है। शिमला के समरहिल इलाके में ये हादसा हुआ है।

 

यह पढ़ेंःHimachal: हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, 397 सड़कें बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *