
शिमला। हिमाचल प्रदेश में छाए बारिश का कहर लगातार जारी है। जगह-जगह भूस्खलन के कारण 2000 के आस पास सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं। शिमला के समर हिल के शिव मंदिर से 9 लोगों के शवों को निकाला गया है। यही नहीं 30 से ज्यादा लोगों के अभी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इसी के चलते हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट में वीडियो जारी करते हुए लोगों से अपील की है। पिछले 48 घंटों से भारी बारिश की वजह से हुई त्रासदी से भारी नुकसान हुआ है। पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मेरे सभी हिमाचल प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि वह अपने घरों में बने रहें। जगह-जगह पर बड़े-बड़े लैंडस्लाइड्स हो रहे हैं।

सुक्खू ने कहा है कि पिछले 48 घंटों में हिमाचल के कई लोगों के जान जाने की सूचना मुझे प्राप्त हुई है, जो कि बड़ी दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि हमने रविवार रात से ही सभी स्कूल व शिक्षा संस्थान बन कर दिए थे। उन्होंने बार-बार अपनी वीडियो में हिमाचल की जनता से अपील की है कि घरों में रहें, नदी-नालों के निकट न जाएं।
pls read:Himachal: मंडी में 9 जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही