- मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार पंजाब पुलिस पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध
- आरोपी शिंदर ने हेरोइन की खेप जालंधर में अपने गांव की सड़क के नीचे छिपाई थी: डीजीपी गौरव यादव
- – आरोपियों के चार अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमो की छापेमारी जारी और नशीला पदार्थ बरामद होने की उम्मीद है: एआईजी एस.एस.ओ.सी.सुखमिंदर सिंह मान
चंडीगढ़/अमृतसर, 5 अगस्त:
मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर नशे के खिलाफ शुरू की गई निर्णायक जंग अधीन पंजाब पुलिस ने शनिवार को 6 किलो हेरोइन की बरामदगी के मामले की गहन जांच के बाद मेहतपुर के गांव बूटे दिया छन्ना में सड़क के नीचे छिपाकर रखी गई 4 किलो हेरोइन की खेप बरामद की है ।
यह ऑपरेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर द्वारा बुटे दिया छन्ना के ड्रग तस्कर शिंदर सिंह को गिरफ्तार करने और उसके पास से सीमा पार से 6 किलोग्राम हेरोइन और 1.5 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद करने के बाद ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ होने के ठीक दो दिन बाद लायी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि एस.एस.ओ.सी. अमृतसर के पास पुख्ता खुफिया जानकारी थी कि शिंदर सिंह और उसके साथियों को पाकिस्तान स्थित तस्करों और एजेंसियों के माध्यम से फिरोजपुर सेक्टर में नदी के रास्ते भारतीय क्षेत्र में पहुंचाई गई हेरोइन की एक बड़ी खेप मिली थी।
पूछताछ के दौरान आरोपी शिंदर सिंह ने बताया कि उसने अपने गांव बुटे दिया छन्ना में सड़क के नीचे 4 किलो हेरोइन छिपा रखी है।उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने आरोपियों द्वारा बताए गए स्थान से खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए ए.आई.जी एस.एस.ओ.सी. सुखमिंदर सिंह मान ने कहा कि आरोपी शिंदर के खुलासे पर पुलिस टीमों ने उसके चार साथियों का भी नाम बताया है, जो अभी भी फरार हैं और उनके पास हेरोइन की बड़ी खेप होने की आशंका है। पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और भी नशीले पदार्थ बरामद होने की उम्मीद है।
इस संबंध में एनडीपीएस द्वारा एफआईआर नंबर 23 दिनांक 03.08.2023 दर्ज की गई थी। अधिनियम की धारा 21, 25 एवं 29 के तहत थाना एस.एस.ओ.सी. अमृतसर में पहले ही मामला दर्ज हो चुका है।