देहरादून। जिले में तैनात एडीएम प्रशासन शिव कुमार बरनवाल को शासन ने हटा दिया है। बता दें कि शिव कुमार बरनवाल चाय बागान समेत अन्य जमीनों के फर्जीवाड़े की जांच से सुर्खियों में आए थे। इतना ही नहीं उनके सोशल मीडिया में विवादित वीडियो भी वायरल हुए थे। बीते दिनों एडीएम प्रशासन शिव कुमार बरनवाल का एक वीडियो वायरल हु्आ था। जिसमें वो कुछ लोगों से बहस कर रहे थे। इस उनकी इस गरमा-गरमी औक इसके वीडियों के वायरल होने को भी उनको हटाए जाने का एक बड़ा कारण माना जा रहा है। गौरतलब है कि चाय बागान की सीलिंग की जमीन के खरीद फरोख्त मामले से भी एडीएम प्रशासन शिव कुमार बरनवाल चर्चाओं में आए थे। उन्होंने ही भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल समेत कुछ अन्य खरीदारों को भी नोटिस थमाया था। उन्होंने नोटिस देकर जवाब मांगा था।
pls read:Uttarakhand: गोल्डन गर्ल मानसी ने चीन में जीता ब्रॉन्ज