ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। युवक तपोवन स्थित एक होटल में शेफ था। दुर्घटना में उसका एक साथी घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक ग्राम दोगड़ा दिउली यमकेश्वर का रहने वाला धर्मवीर (27 वर्ष) गुरुवार सुबह अपनी बाइक पर एक अन्य सहकर्मी के साथ किसी काम से ऋषिकेश आ रहा था। प्रातः 4:00 बजे चंद्रभागा पुल पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जिसमें धर्मवीर की मौत हो गई।
यह पढ़ेंःKargil Diwas: देहरादून और पिथौरागढ़ में खुलेगा एक-एक अतिरिक्त जिला सैनिक कल्याण कार्यालय- सीएम धामी