शिमला: रोहड़ू के लैला में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। देर रात बादल फटने का मामला सामने आया इसके बाद इस गांव में चारो और तबाही ही तबाही दिख रही है। अभी प्रशासन और पुलिस की टीम इस यहां पर नुकसान के आकलन के लिए नहीं पहुंची है। बता दें कि रोहड़ू में पहले भी एक बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ था। यहां पर बादल फटने से लोगों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। बादल फटने के बाद कई वहां मंदिर में दब गए हैं और कई बुरी तरह से फंस गए। घरों में भी मलबा घुस गया है। 3 से ज्यादा लोगों के दबे होने की भी आशंका है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
यह पढ़ेंःHimachal: हिमाचल को क्षतिग्रस्त रोड व पुलों के लिए 300 करोड़ देंगे गड़करी