देहरादून। प्रदेश में भारी वर्षा का दौर कुछ थम गया है। गुरुवार को दून समेत आसपास के क्षेत्रों में चटख धूप खिली और पारा चढ़ने से चिलचिलाती गर्मी महसूस की गई। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराते रहे। मौसम विभाग के अनुसार दून में आज शुक्रवार को कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ के दोबारा सक्रिय होने के कारण आज से फिर माैसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं। उत्तराखंड में मौसम के तेवर कुछ नरम पड़े हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलों से लेकर चटख धूप खिली। ऐसे में तापमान में भी भारी इजाफा दर्ज किया गया। हालांकि, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है।
यह पढ़ेंःbreaking news: थलीसैण के रोली गांव में बादल फटा, भारी नुकसान