देहरादून में ट्रैफिक लाइट में लगने वाले जाम से जल्द छुटकारा मिलेगा। अब शहर की सभी ट्रैफिक लाइट्स वाहनों के दबाव के आधार पर ऑन और ऑफ होंगी। देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए पुलिस अब रडार के माध्यम से ट्रैफिक लाइट को ऑटोमेटिक करने जा रही है। रडार कैप्चर को लगा की कहा पर ट्रैफिक का वॉल्यूम कम है और कहा पर अधिक है,उस तरीके से रेड लाइट को कंट्रोल करेगा।