रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन पर्दे पर साथ नजर आने जा रहे है। फिल्म पुष्पा में दोनो कलाकार साथ दिखेंगे। खास बात यह है कि फिल्म से रश्मिका का पहला लुक सामने आ गया है जिसमें उनका अंदाज लोगो के लिए शॉकिंग है। दरअसल, पोस्टर में रश्मि का तैयार होते नजर आ रही हैं. उन्होंने साड़ी पहनी हुई है और उनके सामने गजरा रखा हुआ है। पोस्टर देखकर ही फैंस के दिलों में फिल्म देखने की बेताबी छा गई है।