Uttarpradesh: शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिजनों को योगी सरकार देगी 50 लाख रु की आर्थिक मदद – The Hill News

Uttarpradesh: शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिजनों को योगी सरकार देगी 50 लाख रु की आर्थिक मदद

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सियाचिन में बलिदान हुए देवरिया निवासी सेना के कैप्टन अंशुमान सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि देते शहीद के स्वजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की है। शहीद के परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार सरकारी नौकरी देगी और जिले की एक सड़क का नामकरण अंशुमान सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बलिदानी के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार की तड़के लगी आग में देवरिया के लाल कैप्टन अंशुमान सिंह शहीद हो गए। शहीद होने की सूचना आते ही गांव में मातम छा गया। अंशुमान की पत्नी नोएडा में तो पिता व मां लखनऊ में रहते हैं। लार थाना क्षेत्र के बरडीहा दलपत के रहने वाले 26 वर्षीय कैप्टन अंशुमान सिंह पुत्र रवि प्रताप सिंह मेडिकल ऑफिसर के पद पर सियाचिन ग्लेशियर में थे। बुधवार की तड़के गोला बारुद बंकर में शार्ट सर्किट से आग लगने से कई टेंट जल गए, जिसमें वह शहीद हो गए। कैप्टन अंशुमान सिंह की शादी इसी वर्ष फरवरी में पठान कोट की सृष्टि सिंह से हुई थी। उनका परिवार नोएडा में रहता है और किसी कंपनी में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। इन दिनों पत्नी नोएडा में ही है। जबकि पिता रवि प्रताप सिंह, मां मंजू देवी, भाई घनश्याम व बहन तान्या लखनऊ में रहते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *