हिमाचल के मंडी जिले के बल्ह के किसान जयराम सैनी इस सीजन में टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए हैं। उन्होंने 8300 क्रेट टमाटर बेचे हैं। उन्होंने इस बार पिछले सीजन से भी दोगुना लाभ कम क्रेट बेचकर कमाया है। वह ढावण के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस बार टमाटर के दाम इतने अधिक मिले है कि वह करोड़पति बन गए। जयराम सैनी ने बताया कि पिछले साल उन्होंने 10,000 क्रेट टमाटर बेचे थे। इससे उन्हें 55 लाख रुपये की ही आमदनी हुई, जबकि इस बार मात्र 8300 क्रेट बेचकर ही उनका मुनाफा डबल हो गया और करीब एक करोड़ दस लाख रुपए की राशि उन्होंने हासिल की है।
जयराम सैनी ने कहा कि अगर मौसम की बेरुखी नहीं होती तो वह इससे अधिक भी मुनाफा कमा सकते थे। उन्होंने कहा कि 60 बीघा जमीन पर टमाटर की खेती की थी। इसके लिए डेढ़ किलो बीज बोया था। अब तक 8300 क्रेट बेच चुके हैं। अभी 500 क्रेट उनके पास हैं। उन्होंने कहा कि टमाटर को बीमारी न लगी होती तो वह 12000 क्रेट बेचते, मगर बारिश के चलते काफी फसल खराब हो गई। वह टमाटर के अलावा अन्य सब्जियां भी उगाते हैं। उनका इस क्षेत्र में 50 साल का तजुर्बा है। बीज, खाद और कीटनाशक की उन्हें अच्छी जानकारी है।
यह पढ़ेंःHimachal: भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने को सीएम सुक्खू ने गठित की कमेटी