उत्तराखंड में मौसम ने फौरी राहत दी है। देहरादून समेत गढ़वाल मंडल के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच धूप खिल गई है। कुमाऊं में कहीं-कहीं बादलों का डेरा है। प्रदेश में मौसम के मिजाज ने मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान पर संदेह पैदा कर दिया है। आज के लिए कुमाऊं में अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, दून व अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, शाम तक वर्षा हो सकती है। वहींं गुरुवार देर रात तेज गर्जन के साथ बारिश हुई।
- मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है, इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
- जबकि, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बहुत भारी बारिश का आरेंज अलर्ट है।
- इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा प तीव्र बौछारों के आसार हैं। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।