चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान आज देहरादून पहुंच गुनियाल गांव में बन रहे सैन्य धाम के अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखेंगे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने तैयारियों का स्थलीय जायजा लिया और आयोजन को भव्य बनाने के निर्देश दिए।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को गुनियाल गांव में निर्माणधीन सैन्य धाम स्थल में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने व कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। बताया कि समारोह में सीडीएस जनरल अनिल चौहान शिरकत करेंगे। सुबह करीब सवा 11 बजे सीडीएस कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर संबोधित करेंगे। इसके बाद सीडीएस सैन्य धाम का भ्रमण भी करेंगे।