देहरादून: हर्रावाला क्षेत्र में एसबीआइ (भारतीय स्टेट बैंक) का एटीएम काटकर 12 लाख रुपये चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। वारदात को हरियाणा के हामिद गैंग ने अंजाम दिया था। पुलिस ने गैंग के सरगना, एक महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।
आरोपितों से चार लाख रुपये और वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की है। रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मामले का पर्दाफाश किया।
यह पढ़ेंःbreaking: जुडो लोहारी डैम के पास खाई में गिरा ट्रक, मौके पर चालक की मौत