शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार अब 1,000 करोड़ रुपये का और कर्ज लेगी। राज्य की खराब आर्थिक स्थिति के बीच सरकार को फिर से कर्ज लेना पड़ रहा है। बुधवार को वित्त विभाग ने इस संबंध में 500-500 करोड़ रुपये का कर्ज लेने संबंधी की दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं। पहली अधिसूचना के अनुसार सरकार 500 करोड़ रुपये का कर्ज 10 साल की अवधि के लिए लेगी। इसे जुलाई 2033 तक चुका दिया जाएगा। दूसरी अधिसूचना के अनुसार 500 करोड़ रुपये का एक अन्य ऋण 15 वर्ष के लिए लिया जाएगा।
यह पढ़ेंःManipur: राहुल गांधी मणिपुर रवाना, हिंसा प्रभावित विस्थापितों से करेंगे मुलाकात