देहरादून। दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण पूरे उत्तराखंड में झमाझम बारिश हो रही है। मानसून रविवार को प्रदेश में पहुंचा। सोमवार को भी देहरादून सहित उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब बना रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज यानी सोमवार को भी दून में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ दिन देहरादून में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। अगले चार दिन प्रदेश में जोरदार वर्षा होने की संभावना है।
यह पढ़ेंःbreaking news: मसूरी डायवर्जन के पास कार से टक्कर के बाद बाइक सवार की मौत