कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया, हादसा शनिवार देर रात हुआ। एक बाइक पर सवार दो युवक मसूरी डायवर्जन की ओर जा रहे थे। सामने से एक कार आ रही थी। दून दरबार रेस्टोरेंट के सामने कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। दोनों को दून अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
एसओ ने बताया, मृतक की पहचान अमजद (25) पुत्र नसीम निवासी नाथीपुर, देवबंद, सहारनपुर के रूप में हुई है। वह बाइक चला रहा था। पीछे बैठा आसिफ निवासी माजरा, पटेलनगर घायल हुआ है। कार को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया है। एसओ के अनुसार, अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह पढ़ेंःबेलड़ा विवाद को लेकर विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल मिला सीएम धामी से