देहरादून। उत्तराखंड में अगले चार दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। 25 जून तक मानसून की दस्तक हो जाएगी। उससे पहले प्री मानसून अपने तेवर दिखाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 23 से 26 जून तक राज्य के जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। आज राज्य के 6 जनपदों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र ने आज शुक्रवार 23 जून को राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा उधम सिंह नगर ,पौड़ी ,चंपावत, बागेश्वर और हरिद्वार जिले में भी कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। स्थानों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार झोकेंदार हवाएं चलने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है।
यह पढ़ेंःbreaking news: नैनीताल में नौका चालकों और यूपी के पर्यटकों के बीच मारपीट, जमकर चले चप्पू