रूस से एक अजब- गजब खबर सामने आ रही है । बता दें, कि यहां एक शहर में नीले और हरे रंग के कुत्ते देखने को मिल रहे हैं । गौर करने वाली बात यह रुस में ऐसी घटना 4 साल पहले भारत में भी घट चुकी है । राजधानी मॉस्को से 370 किलोमीटर पूर्व दिशा में जेरजिंस्क नाम का शहर है । सरकारी मीडिया संस्थान रिया नोवोस्ती ने रिपोर्ट की है कि यह नीला और हरा रंग कुत्तों के ऊपर नुकसानदेह रसायनों की वजह से चढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि ये कुत्ते एक खाली पड़े केमिकल प्लांट में मौजूद रसायनों की वजह से अपना रंग बदल रहे हैं। इस बात को लेकर कुत्तों और जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थाएं भी अब आवाज उठा रही हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि कुत्तों के फर यानी उनके झबरीले बाल पर जिस रसायन की वजह से रंग बदला है वो कॉपर सल्फेट है।