indian railway: बालेश्वर ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत, विपक्ष ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा

ओडिशा। बालेश्वर जिले में दर्दनाक रेल हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 से अधिक घायल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बाहानगा स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कांग्रेस सहित अधिकांश विपक्षी दलों ने इस हादसे के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैशनव का इस्तीफा मांगा है।

ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शनिवार की सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल, हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं।बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई। खड़गपुर डीआरएम ने इसकी पुष्टि की है। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया।

यह पढ़ेंःdehradun : एसपी विजिलेंस ने डाक्टर पति पर मारपीट और जानलेवा हमला करने का दर्ज करवाया मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *