देहरादूनः यूट्यूबर ‘द यूके 07 राइडर’ के अनुराग डोभाल इस बार के बिग बॉस सीजन में, सात मिलियन से ज्यादा हैं फॉलोअर – The Hill News

देहरादूनः यूट्यूबर ‘द यूके 07 राइडर’ के अनुराग डोभाल इस बार के बिग बॉस सीजन में, सात मिलियन से ज्यादा हैं फॉलोअर

डोईवाला। देहरादून जिले के डोईवाला के अठुरवाला निवासी यूट्यूबर ‘द यूके 07 राइडर’ अनुराग डोभाल जल्द ही रियलिटी शो बिग बॉस में दिखेंगे। उनको शो के निर्माताओं ने इस सीजन के लिए शामिल किया है। अनुराग डोभाल ने यूट्यूब पर अच्छी खासी शोहरत हासिल कर ली है। यूट्यूब पर उनके चैनल पर लाखों में छह मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह पिछले छह सालों से यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं, और इस प्लेटफॉर्म से इनकी लाखों की इनकम होती है।

गुरुवार को केदारनाथ के दर्शन कर वापस लौटते समय अनुराग ने बताया कि वह वर्ष 2018 से यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं। उन्हें लोग अब अनुराग के नाम से कम और बाबू भैया के नाम से ज्यादा जानते हैं । अनुराग के बताया कि शो बिग बॉस में चुने जाने की जानकारी मिलने के बाद वह और उसके दोस्त व स्वजन खुश हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। सलमान खान को लेते हुए शो का प्रोमो पहले ही सामने आ चुका है। खबर है कि कंटेस्टेंट्स ने भी प्रोमो शूट कर लिया है। इस बार यह सीजन जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा।

यह पढ़ेंःDehradun: अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुके दो दोस्तों में से एक की मौत, दोनों युवतियों और युवक पर हत्या का मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *