देहरादून। एक होटल में पार्टी कर रहे चार दोस्तों में से एक ही मौत हो गई। दोस्तों में दो युवतियां भी थी। पुलिस ने मौत को संदिग्ध बताते हुए एक युवक और दो युवतियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता की तहरीर पर राजपुर थाना पुलिस ने कार्य़वाही की।
थानाध्यक्ष राजपुर जतिंद्र सिंह ने बताया कि मसूरी रोड निवासी प्रेरित अपने तीन दोस्तों के साथ 26 मई को होटल बाटम इन में पार्टी करने के लिए गए थे। इनमें प्रेरित उसका दोस्त सचिन और उनकी दो महिला मित्र थीं। उन्होंने होटल के दो कमरे बुक किए हुए थे। 27 मई की सुबह प्रेरित होटल के कमरे में मृत पाया गया। मृतक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे को जहर देकर मारा गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर सचिन व दो युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।