शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, कर्मचारियों का केंद्र के पास जमा नेशनल पेंशन योजना (एनपीएस) के 9,245 करोड़ रुपये वापस लाने के लिए कर्मचारियों का सेनापति बनकर दिल्ली कूच करूंगा। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली पर आभार रैली के दौरान कही। सीएम ने कर्मचारियों से कहा कि मैं आपका सेनापति हूं और आप मेरी सेना। दिल्ली में एनपीएस फंड के फंसे रुपये लाने के लिए कर्मचारी सेना को मेरा साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि जब मैंने प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपये का कर्जा था। ऐसे में कर्मियों को वेतन देना और उनसे किए वादे पूरा करना आसान नहीं था। मार्च में एनपीएस के 1,790 करोड़ जमा करवाने के बाद भी केंद्र ने वित्तीय मदद मुहैया नहीं करवाई, लेकिन, अपनी पहली ही कैबिनेट में हमने धन की व्यवस्था कर ओपीसी बहाली की बात कही।
अब धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य बोर्डों और निगमों के कर्मचारियों की भी पुरानी पेंशन बहाल करने पर सरकार कदम उठाएगी। सीएम ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में उन्होंने एनपीएस फंड के तहत फंसे पैसे वापस लेने का मुद्दा उठाया है। इसके अलावा वह सोमवार को वित्त मंत्री से दिल्ली में बैठक के दौरान यह मुद्दा उठाएंगे।
यह पढ़ेंःएमएलसी की दो सीटों के लिए मतदान शुरू, सीएम योगी ने डाला वोट