देहरादून। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बारिश व ओलावृष्टि की आशंका है। जबकि, मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश और गर्जना हो सकती है। मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों के लिए यलो अर्लट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन इलाकों में तेज गर्जना के साथ 70 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
यह पढ़ेंःpaper leak : पेपर लीक प्रकरणों के बाद अब यूकेएसएसएससी दोबारा समूह ग की भर्तियां करवाने को तैयार