paper leak : पेपर लीक प्रकरणों के बाद अब यूकेएसएसएससी दोबारा समूह ग की भर्तियां करवाने को तैयार – The Hill News

paper leak : पेपर लीक प्रकरणों के बाद अब यूकेएसएसएससी दोबारा समूह ग की भर्तियां करवाने को तैयार

पेपर लीक कांडे के बाद अब एक बार फिर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) दोबारा समूह-ग भर्तियों आयोजित करेगा। इसके लिए आयोग के अध्यक्ष मर्तोलिया ने शासन को पत्र भेज दिया है। जुलाई से आयोग को दोबारा जिम्मेदारी मिल सकती है।

दरअसल, पिछले साल यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय, वन दरोगा, सचिवालय रक्षक समेत कई भर्तियों के पेपर लीक हो गए थे। पेपर लीक प्रकरण की वजह से आयोग की कार्यप्रणाली लगभग ठप हो गई थी। इस बीच आयोग में नए अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया और सचिव एसएस रावत के आने के बाद बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए। आयोग में परीक्षा नियंत्रक भी नए तैनात किए गए। पूरी टीम बदली गई। कई अटकी हुई भर्तियों के रिजल्ट जारी करने और अभिलेख सत्यापन के बाद आयोग ने तीन रद्द हुई परीक्षाओं के दोबारा आयोजन का कैलेंडर जारी किया। इस कैलेंडर के हिसाब से 21 मई को सचिवालय रक्षक परीक्षा कराई और 26 मई को इसका परिणाम भी जारी कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *