देश के सबसे लंबे बस रूट दिल्ली से लेह के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बस सेवा दो जून से शुरू करने का फैसला लिया है। कर दी है। केलांग बस डिपो सबसे लंबे और ऊंचाई वाली रूट लेह-दिल्ली के बीच बस का संचालन करेगा।
जिला प्रशासन ने एक जून से मनाली-सरचू-लेह सड़क को सभी वाहनों के खोलने की अनुमति दी है। पिछले वर्ष 15 जून को दिल्ली-मनाली-सरचू-लेह के लिए बस सेवा शुरू हुई थी। इस बार समय से पहले बस शुरू होगी। इससे निगम के नाम एक नया रिकॉर्ड बनेगा। लेह से दिल्ली 1,026 किलोमीटर का सफर यात्री मात्र 1,740 रुपये में कर सकेंगे। 30 घंटे की अवधि वाले इस रूट पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व लेह लद्दाख घूमने का अवसर मिलता है। बस सेवा में तीन चालक और दो परिचालक ड्यूटी देते हैं.
यह पढ़ेंःkarnataka : सिद्धारमैया ने ली कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ, डीके डिप्टी